News Details |
CJM MAM KI CLASS
Posted on 08/10/2022
प्रेस नोट
राजकीय महिला महाविद्यालय बसताड़ा (करनाल) में छात्राओं के लिए "सी. जे. एम मैडम की क्लास " के अभिनव एवं अद्भुत प्रयोग से एक बार फिर रचा गया सृजनशीलता का इतिहास
आज दिनांक : 09.06.2022 को प्राचार्य डॉ. पीयूष कुमार के सृजनशील मार्गदर्शन तथा सांस्कृतिक विभाग की संयोजिका डॉ.श्रुति सहायक आचार्य- अंग्रेजी के सक्रिय कार्यान्वयन में न केवल हरियाणा अपितु पूरे देश में निश्चय ही अपनी किस्म का अद्वितीय एवं अद्भुत तथा अपने आप में अनूठे एवं विशिष्ट प्रयोग के अंतर्गत राजकीय महिला महाविद्यालय बसताड़ा (करनाल) में अध्ययनरत ग्रामीण अँचल से संबंधित छात्राओं के " व्यक्तित्व विकास (Personality Development) में सहायक ", "बड़े आदमी से बात करने में महसूस होने वाली झिझक से मुक्ति" के अहसास के निमित्त शृंखलाबद्ध ढंग से विविध विधाओं में पारंगत, सुप्रसिद्ध एवं सुप्रतिष्ठित मान्यगण के द्वारा माह में एक दिन स्वेच्छापूर्वक स्वैच्छिक विषय पर 45 मिनट की अवधि की अनौपचारिक वातावरण में अनौपचारिक कक्षा लगाने की शृंखला में "सी.जे.एम. मैडम की क्लास" का आयोजन करके इस अभिनव प्रयोग का विस्तार किया गया। इस कक्षा में जिला करनाल की सी.जे.एम. (चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट) सुश्री जसबीर कौर ने अनौपचारिक वातावरण ( informal atmosphere) में "जुडिशियल सर्विसेज् हेतु शैक्षणिक योग्यता एवं परीक्षा की तैयारी" विषय पर छात्राओं का ज्ञानवर्द्धन करते हुए मार्गदर्शन भी किया। कक्षा के अंत में छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के सटीक उत्तर देते हुए उनकी जिज्ञासाओं को बडे़ सहज भाव से शांत करते हुए छात्राओं को समझाया कि उन्हें जीवन में पढ़ाई को प्राथमिकता पर रखना चाहिए। कभी भी किसी के बहकावे में न आकर हमेशा अपने माता-पिता के परामर्शानुसार स्वविवेक से निर्णय लेना चाहिए । एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने बताया कि हमारी न्याय प्रणाली धीमी अवश्य है परंतु पीड़ित पक्ष को न्याय अवश्य मिलता है। कक्षा में सी.जे.एम. मैडम का सारगर्भित परिचय एवं आभार ज्ञापन डॉ. श्रुति ने प्रस्तुत किया। इस नूतन प्रयोग को सफलता के शिखर तक पहुँचाने में भरपूर एवं सराहनीय योगदान के लिए प्राचार्य महोदय ने उपस्थित सभी समस्त स्टाफ सदस्यों का व्यक्तिगत रूप से उत्साहवर्द्धन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
|