| Events and Activities Details | 
		
			
                                          
                                         
                                        Report of 1st day NSS Camp
                                         
                                        Posted on 22/03/2023     
                                         
                                                  
                                        Report of 1st day NSS Camp
आज दिनांक 22 मार्च, 2023 को राजकीय महाविद्यालय घरौंडा में प्राचार्य डॉ पीयूष कुमार के नेतृत्व और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनुराधा के निर्देशन में एनएसएस सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसका मुख्य विषय है यूथ फोर सस्टेनेबल डेवलपमेंट। स्वयंसेविकाओं को आज डॉ श्रुति के द्वारा एनएसएस के मुख्य उद्देश्यों के बारे में  को अवगत कराया गया। सात दिवसीय शिविर में औपचारिक शिक्षा या अनियमित रोजगार में जो युवा नहीं है उससे संबंधित सर्वेक्षण किया जाएगा जिसके बारे में आज बच्चों को इससे संबंधित ट्रेनिंग कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा दी गई तथा उन्हें इस सर्वे के महत्व के बारे में भी अवगत कराया गया ।सात दिवसीय शिविर में जो भी गतिविधियां होंगी उन्हें उसके बारे में बताया गया।                             
                                                                           
                                     |