| Events and Activities Details | 
		
			
                                          
                                         
                                        ??????????? ??? " ??? ???? " ?????? ????? ??? ??? ????? ?? ?????
                                         
                                        Posted on 07/11/2023     
                                         
                                                  
                                        आज दिनांक : 07/11/2023 को प्रातः 9.30 बजे राजकीय महिला महाविद्यालय, बसताड़ा (घरौंडा) के  प्रांगण में महाविद्यालय प्राचार्य  डॉ. महेंद्र सिंह ' बागी ' के योग्य संरक्षण एवं कुशल नेतृत्व में तथा इंचार्ज प्रिंसिपल श्री  नरेश सिंह एसोसिएट प्रोफेसर के मार्गदर्शन में तथा समस्त शिक्षक वृंद के सकारात्मक सहयोग से " योग क्लब "  संयोजक डॉ. सतीश कुमार, सहायक आचार्य - हिंदी के सद्प्रयासों से एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय की लगभग 150 छात्राओं ने सक्रिय प्रतिभागिता सुनिश्चित कर योग - क्रियाओं का भरपूर आनंद लेते हुए स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। योग - शिविर का कुशल संचालन प्रसिद्ध योगाचार्य डॉ. दर्शन लाल योगी द्वारा किया गया। योगाचार्य द्वारा जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया गया। इस योग - शिविर के सफल आयोजन में श्री संदीप कुमार सहायक आचार्य - राजनीति शास्त्र तथा डॉ. विक्रम सिंह सहायक आचार्य - हिंदी की विशिष्ट भूमिका रही। इस अवसर पर श्रीमती रेणु कुमारी, श्रीमती पूजा शर्मा, श्रीमती रचना, डॉ. हितेंद्र कुमार, श्री सुखराज, डॉ. मितु चावला, डॉ. मीनू आनंद, डॉ. श्रुति, डॉ. अपूर्वा, श्रीमती अनुराधा आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।                             
                                                                           
                                     |