Events and Activities Details
Event image

??????? ???? ?? ???????? ????????????,???? ? ?????????? ???? ??????????? ????????? ?? ?????


Posted on 26/11/2022

संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आज दिंनाक 26 नवम्बर को प्राचार्य डॉक्टर पीयूष कुमार की अध्यक्षता में तथा डॉ श्रुति के कुशल नेतृत्व में राजकीय महिला महाविद्यालय , घरौंडा में प्रश्नोत्तरी,भाषण व प्रस्तावना लेखन प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग तीस छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता के दौरान संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने के लिए आह्वान किया। उप प्राचार्य प्रो नरेश सिंह ने संविधान दिवस पर संविधान से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी के प्रति बच्चों को अवगत कराया व सामाजिक समरसता, बंधुत्व व वसुधैव कुटुम्बकम की भारतीय परंपरा पर चलने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में छह टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें कोमल,सपना, गोनिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।प्रस्तावना लेखन में मोहित ने तथा भाषण प्रतियोगिता में नीतिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।इस अवसर पर डॉ०सतीश कुमार (हिन्दी प्रवक्ता ),डॉ०मीनू आनंद (अर्थशास्त्र प्रवक्ता ) ,श्री पवन कुमार (इतिहास प्रवक्ता)श्री संदीप कुमार (राजनीति विज्ञान प्रवक्ता )तथा श्रीमती अनुराधा (गणित प्रवक्ता )उपस्थित रहे।