Events and Activities Details
Event image

Orientation Programme regarding New Start-Up Organized by Placement Cell


Posted on 07/11/2022

दिनांक 20/10/2022 को राजकीय महिला महाविद्यालय में महाराणा प्रताप हॉर्टिकल्चर विश्वविद्यालय, करनाल के सहयोग से New start-up Programme के तहत डॉ0 विजय अरोड़ा ने विद्यार्थियों को बताया कि बागवानी करते समय हमें कम से कम कीटनाशको का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि कीटनाशक वर्तमान युग में कैंसर जैसी भयंकर बीमारियों को बढ़ावा दे रहे है | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम हर्बल पौधे फल-फूल इत्यादि लगाकर अनेक बीमारियों को रोकने में मदद कर सकते हैं | मशरूम की खेती के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि मशरूम की एक ऐसी किस्म है जिससे हम कैंसर जैसी भयानक बीमारी को ठीक कर सकते हैं | इसी श्रृंखला में डॉक्टर उमा प्रजापति ने कहा कि बागवानी के क्षेत्र में महिलाओं का भी महत्वपूर्ण योगदान है उन्होंने बताया कि किस प्रकार महिलाएं बागवानी से स्वयं तो रोजगार प्राप्त कर ही सकते हैं बल्कि अन्य महिलाओं को भी रोजगार प्रदान कर सकती हैं | बागवानी से ट्रेनिंग प्राप्त करके महिलाएं आचार बनाना, जेम-जेली बनाना, शहद, चिप्स बनाना, मुरब्बा, अगरबत्ती बनाना आदि सीखकर अपना उद्यम स्थापित कर सकती हैं श्रीमती पी. बिंदु, श्रीमती सरोज पाटिल, शिवानी, जयश्री आदि कुछ ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने अपने छोटे-छोटे उद्यम स्थापित किए हैं और आज व अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई है | डॉक्टर समर सिंह कुलपति महाराणा प्रताप हॉर्टिकल्चर विश्वविद्यालय ने संदेश दिया कि इस तरह के प्रशिक्षण युवतियों के भविष्य के लिए लाभकारी होंगे और इनको अपनाकर वे जीवन में स्वावलंबी बन सकती हैं | प्राचार्य ने अतिथियों का विद्यार्थियों को लाभदायक रोजगार परक जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया |