Events and Activities Details
Event image

NSS CAMP LAST DAY (DATE:- 02/05/2022)


Posted on 02/05/2022

राजकीय महिला महाविद्यालय घरौंडा (बसताड़ा) के प्राचार्य श्री नरेश सिंह के योग्य मार्गदर्शन तथा एन एस एस प्रभारी श्रीमती अनुराधा के कुशल निर्देशन में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आज समापन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री अनिरुद्ध चौहान, पुलिस उप अधीक्षक, हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन की गरिमामयी उपस्थिति ने छात्राओं को कैरियर केन्द्रित रहने के लिए प्रोत्साहित किया एवं अध्ययन को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ. सरिता आर्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए हर कार्य का ईमानदारी से निष्ठापूर्वक निर्वहन करना ही सच्ची देशभक्ति और देशसेवा कहा। प्राचार्य महोदय ने छात्राओं को आत्मनिर्भर आधारित परिवेश निर्माण करने के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम अधिकारी श्री मती अनुराधा ने कलात्मक ढंग से सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा सोनिया को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका का खिताब प्रदान किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं के द्वारा अपने अनुभव सांझा करने के साथ - साथ आने प्रस्तुतियां दी गईं। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के द्वारा स्वयं सेविकाओं को मेडल पहनाकर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में डॉ.श्रुति द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच का कुशल संचालन डॉ. मीतु चावला तथा डॉ.सतीश कुमार के द्वारा किया गया।