Events and Activities Details |
Report of 3rd day NSS Camp
Posted on 03/04/2023
आज दिनांक 24-03 -2023 को राजकीय महिला महाविद्यालय घरौंडा की छात्राओं द्वारा गांव बसताड़ा में प्राचार्य डॉ पीयूष कुमार के निर्देशन व एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी अनुराधा के मार्गदर्शन में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बसताड़ा के शिव बैंकेट हॉल की साफ -सफाई की l इसके द्वारा स्वयं सेविकाओं ने ग्रामवासियों को संदेश दिया कि यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है,तो वह स्वस्थ भी नहीं रह सकता l स्वच्छता बनाए रखने के लिए जरूरी है कि हम कूड़ा- कचरा इधर-उधर न डालकर हमेशा कूड़ेदान में ही डालें l बेहतर साफ-सफाई से ही भारत के गांवों को आदर्श बनाया जा सकता है l शिविर के अंतर्गत ही स्वयं सेविकाओं ने घर-घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य भी किया l जिसके आधार पर सरकार युवाओं के लिए नई -नई नीतियों का निर्माण कर सके l
राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिन श्री दर्शन योगी जी द्वारा खानपान एवं रहन-सहन विषय पर विस्तृत व्याख्यान भी प्रस्तुत किया गया I जिसमें उन्होंने स्वयं सेविकाओं को बताया कि हमें मौसम के अनुसार ही भोजन करना चाहिए, इससे हम अनेक बीमारियों से बच सकते हैं l आज हम जंक फूड की ओर आकर्षित हो रहे हैं जिससे दिन प्रतिदिन अनेक खतरनाक बीमारियां बढ़ती जा रही हैं l साथ ही उन्होंने बताया कि हमें अपने रहन-सहन पर ध्यान देते हुए आधुनिकता और नवीनता में सामंजस्य बनाकर रखना चाहिए l
इस अवसर पर डॉ श्रुति,डॉ विक्रम सिंह, सहायक प्रोफेसर पवन कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे l
|