Events and Activities Details
Event image

NSS CAMP DAY 1 (Dated:- 26/04/2022)


Posted on 30/04/2022

राजकीय महिला महाविद्यालय घरौंडा में सात दिवसीय NSS शिविर का शुभारंभ प्राचार्य श्री नरेश सिंह के तत्वाधान में किया गया।शिविर का आयोजन मुख्य विषय आत्मनिर्भर भारत के तहत गाँव बसताडा में किया गया है। मुख्य अतिथि के रूप में डा मीरा कश्यप एसोसिएट प्रोफ़ेसर ने शिरकत की व अपने वक्तव्य में समाज में व्याप्त बुराइयों के प्रति सचेत करते हुए आह्वान किया कि वर्तमान समय में समाज निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है उन्हें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए नियमित तौर पर योगा प्राणायाम व प्रकृति के प्रति संवेदनात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।महिलाओं के स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए डॉक्टर मीरा ने कहा कि महिलाएँ को घर और कार्यस्थल के ज़िम्मेदारियों के बीच अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होना चाहिए जिससे वे एक सुदृढ़ समाज की स्थापना कर सके। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर अनुराधा ने मुख्य अतिथि को पौधा देकर सम्मानित किया व स्वयं सेविकाओं को समाज व देश के प्रति ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा दी। समिति सलाहकार डॉ श्रुति ने डॉ मीरा द्वारा भेंट किए गए पौधों को स्वयं सेविकाओं के द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण में लगवाया व शपथ दिलवाई कि वह उन पौधों का संरक्षण अच्छी प्रकार से करेंगी।डॉ विक्रम वह प्रो पवन ने शिविर में सक्रिय रूप से योगदान दिया।इस अवसर पर प्रोफ़ेसर रचना डॉ मीनू आनंद प्रोफ़ेसर सुखराज प्रोफ़ेसर रेनू प्रो पूजा उपस्थित रहे।