| Events and Activities Details | 
		
			
                                          
                                         
                                        Report of 6th day NSS Camp
                                         
                                        Posted on 03/04/2023     
                                         
                                                  
                                        राजकीय महिला महाविद्यालय, घरौंडा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय कैंप के छठवां दिन का आयोजन किया गया। इस आयोजन दिवस पर छात्राओं को  गुरु नानक खालसा कॉलेज,करनाल से आए मुख्य अतिथि श्री मुनीश कुमार सहायक प्रवक्ता अर्थशास्त्र ने सामाजिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया । इसके साथ ही श्री मुनीश कुमार ने बताया कि छात्राओं को अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुशासन को अपनाना जरूरी है तथा साथ ही उन्होंनेअपने वक्तव्य में बताया कि हम जो भी कार्य कर रहे हैं उसके प्रति हमें अपनी समझ विकसित करनी चाहिए। स्वयं सेविकाओं ने घर घर जाकर जो युवा न तो शिक्षा में है और न ही किसी रोजगार में है उससे संबंधित सर्वेक्षण के कार्य को भी प्रतिदिन की तरह जारी रखा। इस अवसर पर इतिहास प्राध्यापक प्रोफेसर पवन कुमार उपस्थित रहे।                             
                                                                           
                                     |