| Events and Activities Details | 
		
			
                                          
                                         
                                        Report of 5th day NSS Camp
                                         
                                        Posted on 03/04/2023     
                                         
                                                  
                                        आज दिनांक 26 मार्च, 2023 को राजकीय महिला महाविद्यालय घरौंडा के  तत्वावधान  में गांव बसताड़ा में प्राचार्य डॉक्टर पीयूष कुमार के  निर्देशन व एन.एस.एस प्रभारी श्रीमती अनुराधा के मार्गदर्शन में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवे दिन स्वयं सेविकाओं ने जल संरक्षण एवं पॉलीथिन मुक्त गांव  विषय पर संदेश रैली निकाली। रैली के माध्यम से स्वयं सेविकाओं ने संदेश दिया कि जल सभी के लिए बहुत जरूरी है जल के बिना जीवन की कल्पना करना भी असंभव है।जल पृथ्वी के सभी जीवो के लिए अमृत के समान है ।पानी को व्यर्थ बहने और दूषित होने से बचाना चाहिए।वर्तमान समय में विश्व के अनेक देश पानी के संकट की समस्या से गुजर रहे हैं |इसके साथ ही स्वयं सेविकाओं ने पॉलीथिन का हमारे पर्यावरण और हमारे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गंभीर दुष्प्रभावों के विषय में बताते हुए कहा कि पॉलिथीन न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य के लिए भी हानिकारक होता जा रहा है।इस अवसर पर हिंदी प्राध्यापक डॉ विक्रम सिंह उपस्थित रहे।                             
                                                                           
                                     |