| Events and Activities Details | 
		
			
                                          
                                         
                                        NSS CAMP DAY-05 (30/04/2022)
                                         
                                        Posted on 30/04/2022     
                                         
                                                  
                                        राजकीय महिला महाविद्यालय घरौंडा (बसताड़ा) के प्राचार्य श्री नरेश सिंह के योग्य मार्गदर्शन तथा एन एस एस प्रभारी श्रीमती अनुराधा के कुशल निर्देशन में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के आज पांचवें दिन की शुरुआत योग, प्राणायाम तथा ध्यान से की गई। छात्राओं ने मनोयोग पूर्वक पोस्टर मेकिंग तथा नारा लेखन  कार्यकलाप को सम्पन्न किया। डॉ. श्रुति ने छात्राओं को कोई भी कार्य हृदय से रुचिपूर्वक करने के लाभ बताते हुए इस  सिद्धांत को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। गांव बसताड़ा में जाकर  स्वंयसेविकाओं द्वारा गांव में ही रोजगार के छोटे - छोटे अवसरों पर प्रकाश डाला गया विशेषकर महिलाओं के लिए अचार, पापड़, बुनाई, तथा हस्तशिल्प संबंधी रोजगारों के प्रति जागरूक किया। ग्रामीण महिलाओं द्वारा रोजगारोन्मुख योजनाओं मे रुचि  प्रकट की गई। ऐसी महिलाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से एम एस एम ई के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाए जाने का  प्रयास किया जाएगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से डा मीतू चावला, डा विक्रम व प्रो पवन उपस्थित रहे।                             
                                                                           
                                     |