Events and Activities Details |
NSS CAMP DAY-04 (Dated:- 29/04/2022)
Posted on 30/04/2022
राजकीय महिला महाविद्यालय घरौंडा (बसताड़ा) के प्राचार्य श्री नरेश सिंह के योग्य मार्गदर्शन तथा एन एस एस प्रभारी श्रीमती अनुराधा के निर्देशन में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के आज चौथे दिन विभिन्न कार्यकलापों के साथ-साथ " जल एवं मृदा संरक्षण " विषय पर ए एस सी ओ (असिस्टेंट सोयल कंजर्वेशन आफिसर) डॉ. सुरेंद्र टमक तथा निरीक्षक श्री वीरेंद्र एवं श्री कृष्ण शर्मा के द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें उन्होंने निरंतर गिरते भू-जलस्तर तथा भूमि में हो रही गुणवत्ता की कमी के प्रति छात्राओं को जागरूक किया। ' हर खेत स्वस्थ खेत ' एप्प के माध्यम से अराईपुरा गांव से मृदा के नमूने एकत्रित करने के लिए इच्छुक छात्राओं को प्रोत्साहित किया। भूजल स्तर और मृदा की गुणवत्ता को बढ़ाने के उपाय भी बताकर छात्राओं के ज्ञान में अभिवृद्धि की।एन एस एस की स्वयंसेविकाओं ने चर्चा में भागीदारी की व अपनी शंकाओं से संबंधित प्रश्न पूछे व ज्ञानवर्धन किया।परिचर्चा का उद्देश्य सामाजिक मुद्दों पर विचार विमर्श के निष्कर्षों को क्रियान्वित कर बदलाव लाने की शपथ से समाप्त हुआ। व्याख्यान समापन पर प्राचार्य महोदय ने अतिथियों को पौधे देकर आभार ज्ञापित कर सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।
तत्पश्चात् स्वयंसेविकाओं द्वारा गाँव बसताड़ा में जल संरक्षण जागरूकता रैली निकाली गयी व ग्रामीणों को भुजल के गिरते स्तर को बचाने की आवश्यकता पर बल दिया।एन एस एस समिति के सदस्य प्रो पवन, डॉ श्रुति डॉक्टर डॉ मीतू चावला डा.विक्रम विशेष रूप से उपस्थित रहे
|