| Events and Activities Details | 
		
			
                                          
                                         
                                        One day NSS Camp
                                         
                                        Posted on 08/02/2023     
                                         
                                                  
                                        राजकीय महिला महाविद्यालय घरौंडा में आज एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं द्वारा खेल मैदान तैयार किया गया। जिसमें स्वयं सेविकाओं ने खेल के मैदान की सफाई के साथ-साथ उसके रैंप तैयार करने का कार्य किया। प्रोफ़ेसर पवन कुमार द्वारा बच्चों को खेलों के महत्व के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने अपने वक्तव्य में छात्राओं को बताया कि खेलो से हमारे आंतरिक  और बाहरी व्यक्तित्व दोनों का विकास होता है। स्वयं सेविकाओं द्वारा महाविधालय के प्रांगण की साज संभाल का भी कार्य किया गया।कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनुराधा द्वारा स्वयंसेविकाओं को एनएसएस के विभिन्न लक्ष्यों से परिचित कराया गया ताकि स्वयंसेविकाए भविष्य में इन्हें प्राप्त करने के मार्ग पर अग्रसर हो सके।                             
                                                                           
                                     |